बजट के अभाव में लटका है बोल्डर पीचिंग का कार्य

बरसात में ठप हो सकता है रूद्रपुर -करहकोल मार्ग

बजट के अभाव में लटका है बोल्डर पीचिंग का कार्य
बरसात में ठप हो सकता है रूद्रपुर -करहकोल मार्ग
रूद्रपुर, देवरिया। देवरिया को गोरखपुर से जोड़ने वाला रुद्रपुर से पिड़रा होते हुए करहकोल के रास्ते जाने वाला अंतर्जनपदीय मार्ग खस्ताहाल का शिकार है। एक तरफ पुल का एप्रोच धंसने के कारण भारी वाहनों का आवागमन बंद है तो वही पचलड़ी व पचरुखा के बीच पुलिया का निर्माण होने के चलते आवागमन बाधित है। बरसात से पहले यदि अप्रोच की मरम्मत नहीं हो गई और भगड़ा नाले पर बनने वाला छोटा पुल चालू नहीं हो गया तो 52 गांव के द्वाबा वासियों सहित देवरिया व गोरखपुर के अन्य राहगीरों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। पिड़रा पुल के एप्रोच को लेकर अब तक सिर्फ अधिकारियों का दौरा ही हुआ है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आर के सिंह की मानें तो एप्रोच के बोल्डर पीचिंग के लिए एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है। जब तक बजट पास नहीं होगा पीचिंग का कार्य संभव नहीं है। अब देखना यह है 3-3 जनप्रतिनिधियों वाले क्षेत्र में बोल्डर पीचिंग का एस्टीमेट कब तक पास होता है और कब कार्य शुरू होता है। इधर बरसात का मौसम आने में महज 25 दिन शेष है। दोआबा के दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि पुल पर आवागमन प्रभावित होने के चलते बड़ी गाड़ियों को लगभग 40 किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है, किंतु शासन प्रशासन को आम जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। विगत 10 महीने से लोक निर्माण विभाग सिर्फ तमाशाई बना हुआ है और जनप्रतिनिधि डींगे हांक रहे हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat UP