द्वारपूजा में गोली लगने से मामा की मौत : हर्ष फायरिंग या हत्या

रूद्रपुर, देवरिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बौरडीह में बीती रात विवाह के दौरान द्वार पूजा के समय गोली लगने से दूल्हे के मामा की मौत की गुत्थी उलझी हुई लग रही है। मामा की मौत हर्ष फायरिंग से हुई या किसी ने विवाद में उन पर गोली चलाई। यह पुलिस की जांच का विषय है। कोतवाली पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम भेज चुकी है और मामले की तफ्तीश में लगी है। जानकारी के अनुसार बौरडीह में 16 मई को खजनी क्षेत्र से बारात आई थी।  अनुराधा निषाद पुत्री स्वर्गीय नवनाथ निषाद की शादी खजनी क्षेत्र के उनवल निवासी संदीप निषाद पुत्र लालजी निषाद से तय थी। समय पर बारात आई थी। रात के 11 बजे द्वार पूजा का कार्यक्रम चल रहा था। सूत्रों के अनुसार इसी दौरान लड़की पक्ष के एक रिश्तेदार और दूल्हे के मामा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उन्होंने दूल्हे के मामा बजरंगी निषाद पर फायर कर दिया, तो वही दूसरी जानकारी के अनुसार द्वार पूजा के समय दुबौली के ग्राम प्रधान ओम प्रकाश निषाद हर्ष फायरिंग कर रहे थे। गोली उनकी दो नाली बंदूक में फंस गई और गोली निकालते वक्त दूल्हे के मामा बजरंगी निषाद को लग गई। गोली लगने से बारात में अफरा-तफरी मच गई। शादी रुक गई और लोग बजरंगी निषाद को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। गोरखपुर जाते समय रास्ते में ही बजरंगी निषाद ने दम तोड़ दिया। बजरंगी का शव वापस आ गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी फरार बताए जाते हैं। देखना है कोतवाली पुलिस मामले का खुलासा हर्ष फायरिंग के रूप में करती है या हत्या के रूप में।

About The Author: Swatantra Prabhat UP