लोनिवि की घोर लापरवाही : 9 माह में दूसरी बार धंसा पिड़रा पुल का एप्रोच

बरसात में क्या होगा डीएम साहब ?

रूद्रपुर, देवरिया। बरसात में क्या होगा डीएम साहब? लोक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही के कारण देवरिया को गोरखपुर से जोड़ने वाले अंतर्जनपदीय मार्ग पर स्थित पिड़रा पुल का एप्रोच 9 माह में दूसरी बार धंस गया। जिससे आवागमन बाधित हो गया। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। बरसात से पहले एप्रोच मार्ग को मजबूत बनाकर आवागमन सामान्य करने की जोरदार मांग की। विदित हो कि बीते साल सितंबर में पुल का  एप्रोच धंसने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था। लगभग 1 माह बाद मरम्मत करके हल्के वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया। एक सप्ताह पहले जेई की रिपोर्ट के आधार पर अधिशासी अभियंता ने पुल के रास्ते भारी वाहनों का आवागमन शुरू कराया। सोमवार को अचानक फिर से एप्रोच का एक किनारा धंस गया। जिससे पुल पर अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते पुल पर राहगीरों और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्होंने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था लोक निर्माण विभाग करोड़ों रुपया खर्च करने के बाद भी एप्रोच की मरम्मत नहीं करा सका। वही रुद्रपुर क्षेत्र में 3-3 जनप्रतिनिधियों के होने के बावजूद बेहद महत्वपूर्ण मार्ग उपेक्षित पड़ा हुआ है। अब से लगभग एक माह बाद बरसात शुरू होने वाली है। बरसात होते ही नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू होगा और अप्रोच पर कटान शुरू होगी। यदि बरसात शुरू होने से पहले एप्रोच मार्ग को मजबूत बनाकर बोल्डर पीचिंग नहीं की गई तो पुल से आवागमन पूरी तरह बंद हो सकता है। उप जिलाधिकारी ध्रुव शुक्ला ने एहतियात के तौर पर पुल पर पुलिस की ड्यूटी लगा दी है और जनता की मांग पर हल्के चार पहिया वाहनों तथा स्कूल बसों के आवागमन की इजाजत दी है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP