निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन:शिविर में 325 मरीज लाभांवित, मरीजों को दी दवाइयां


स्वतंत्र भारत- अशोक कुमार वर्मा


बीकापुर, अयोध्या चिरंजीव हास्पिटल नाका अयोध्या के डा.उमेश चौधरी के सानिध्य में शनिवार को ग्राम पंचायत बरांव पंचायत सचिवालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर परीक्षण का आयोजन किया गया। निशुल्क चिकित्सा शिविर परीक्षण का आयोजन जिला पंचायत सदस्य हरीश चंद्र निषाद रहे।
शिविर में आए सोनम पांडे बरसाती राहुल कुमार कर्मपाल विद्यावती छेदीलाल दयाराम चौहान अरुण कुमार मरीजों ने कहा कि जो मरीज चिकित्सालय में अपना इलाज करवाने के लिए असमर्थ है।ऐसे लोगों के लिए हर गांव-गांव,  में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर मानव सेवा का कार्य कर रहे है। डॉ. उमेश चौधरी ने बताया कि शिविर में  बाल रोग, हड्डी रोग, त्वचा रोग, पेट संबंधित रोग, मौसमी बीमारियों, पायल्स तथा आंख, कान, गला, मुख संबंधित विभिन्न बीमारियों का डॉ अरविंद कुमार एमडी, अविनाश साहू फिजीशियन, सीपी गुप्ता दांत सर्जन ,डॉक्टर पवन कुमार ,शितांशु पाठक फिजीशियन ,के द्वारा मरीजों को परामर्श देकर निःशुल्क दवा वितरण की गई। शिविर में करीब 325मरीज लाभांवित हुए। इसके अलावा डॉ राजेश यादव मैनेजर, संजय यादव, साधु यादव फार्मासिस्ट ,रोहित वर्मा ,विजय कुमार, अनुभव यादव, शिल्पा ,आकांक्षा, नेहा वर्मा स्टाफ कर्मी मौजूद रहे। चिकित्सा शिविर परीक्षण के आयोजक जिला पंचायत सदस्य हरीश चंद्र निषाद रहे

About The Author: Swatantra Prabhat UP