दो मेडिकल स्टोर पर की गई छापेमारी में 76000 की दवाइयां सीज 

swatantra prabhat:
 
 
बाराबंकी-आई जी आर एस से प्राप्त शिकायत के आधार पर आज औषधि निरीक्षक बाराबंकी द्सीमा सिंह ने असंद्रा पुलिस के साथ थाना असंद्रा तहसील रामसनेही घाट के देवीगंज चौराहा पर बिना लाइसेंस एवं लाइसेंसी मेडिकल स्टोर्स पर छापे की कार्यवाही की ।जिसमें सुबोध मेडिकल स्टोर नाम से संचालित बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर जिसका संचालन ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ सुबोध तथा धनंजय प्रताप सिंह पुत्र गण देवेन्द्र प्रताप सिंह निवासी सरसा राठौर भिखरपुर बाराबंकी, द्वारा किया जा रहा था, इससे रु 76000.00 की एलोपैथिक औषधियाँ सीज की गई तथा 03 औषधियों के नमूने संग्रहीत किए गए । वही एक गुमटी में बी बी सिंह मेडिकल स्टोर नाम से संचालित होने की शिकायत की भी जांच की गई जो मौके पर बंद पाई गई जिसकी जांच तत्काल कराये जाने हेतु तहरीर असंद्रा थाना में दी गई है एक अन्य मेडिकल स्टोर आनंद मेडिकल स्टोर की भी जांच की गई जिसके लाइसेंस वैद्य पाए गए परंतु फर्म में कई अनियमितताए पाए जाने के दृष्टिगत औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा 22 (1)(d)औषधियों के क्रय विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई तथा 04 औषधियों के नमूने संग्रहीत किए गए । परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात दोषी व्यक्तियो के विरुद्ध माननीय न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा ।
इस छापे की कार्यवाही जी सी श्रीवास्तव सहायक आयुक्त (औषधि ) अयोध्या मण्डल अयोध्या के निर्देशन में श्री सुमित वर्मा औषधि निरीक्षक अयोध्या, श्रीमती अनीता कुरील औषधि निरीक्षक सुलतानपुर मौजूद रही ।
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP