नहीं किया जा रहा स्वच्छ भारत मिशन का अनुपालन चारों तरफ लगा गंदगी का ढेर गंदगी के ढेर पर लगती बाजार

swatantra prabhat:
 
स्वच्छ भारत मिशन ,भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण सपना। सरकार के इस सपने को कुछ जिम्मेदार अधिकारी चकनाचूर करने में लगे हैं। स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। दरअसल यह पूरा मामला मिनी दुबई के नाम से परसिद्ध कोटवा सड़क के नाथ बाबा मंदिर, मंडी बाजार का हैं। जहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ। गंदगी के अंबार से ही होकर लोगों को आना जाना पड़ता है।
प्रतिदिन सुबह सब्जी की मंडी लगती है। सैकड़ों की संख्या में व्यापारी सब्जी खरीदते व बेचते हैं सूत्रों की माने तो मंडी में लगने वाली दुकान के मालिकों से साफ सफाई के नाम से कुछ पैसा भी लिया जाता है। जिसकी कोई रसीद भी नहीं दी जाती है। तो वही दुकानदार पांच दस रुपए की रसीद मांग कर जोखिम नहीं लेते। नाथ बाबा मंदिर परिसर में सप्ताहिक बाजार भी लगती है। बाजार में भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग सब्जी खरीदने आते हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat UP