गौशाला निर्माण कार्य में लगाई जा रही घटिया सामग्री- जिम्मेदार बने अनभिज्ञ

स्वतंत्र प्रभात

 
मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत अमानीगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत ताल ढोली ग्राम में लाख की लागत से बनाई जा रही गौशाला के निर्माण में अनियमितताएं सामने आ रहीं हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला में मिट्टी युक्त रेत एवं घटिया सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है,। घटिया सामग्री के कारण निर्माण कार्य कमजोर साबित हो रहा है।
गौरतलब हो कि इस गौशाला में लगभग 80 गोवंश रह रहे हैं। धूप व गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने सेड़ व पशुओं को चारा खिलाने व पानी पिलाने के लिए नाद का निर्माण घटिया बालू और सीमेंट से किया जा रहा है।
 समाचार पत्र के प्रतिनिधि ने जब जानकारी मिलने के बाद गौशाला पहुंचकर कार्य कर रहे मिस्त्री व लेबर से बात की तो उन्होंने कहा कि जैसे अधिकारियों द्वारा मुझे कहा गया है वैसे मैं काम कर रहा हूं। हो रहे घटिया निर्माण के संबंध में जब ग्राम प्रधान से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा तो नहीं हो रहा होगा यदि ऐसा हो रहा है तो अभी हम दिखवाते हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat UP