अव्वल अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रबंध कमेटी ने दी बधाई अव्वल अंक पाने वालों को मिलेगी स्कूटी :प्रबंधक धीरेंद्र उपाध्याय

स्वतंत्र प्रभात 
बीकापुर ,अयोध्या ।लगन और मेहनत के चलते हाई स्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा में विद्यालय के छात्राओं छात्र अव्वल अंक प्राप्त करने पर विद्यालय के प्रबंधक धीरेंद्र उपाध्याय, प्रधानाचार्य सुरेश चंद श्रीवास्तव समेत प्रबंध कमेटी शिक्षक शिक्षिकाएं के द्वारा छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर व माला पहना कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान देश दीपक आदर्श इंटर कॉलेज तेंदुआ माफी के प्रबंधक धीरेंद्र उपाध्याय ने कहा कि इंटरमीडिएट हाई स्कूल की परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को स्कूटी दिए जाने की घोषणा भी किया। बुधवार को देश दीपक आदर्श इंटर कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावकों के साथ एक कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंध कमेटी के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें इंटरमीडिएट हाई स्कूल के छात्र छात्राओं को माला पहना कर मिठाई खिलाकर उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दिया गया ‌। आयोजित कार्यक्रम में इंटरमीडिएट के अव्वल छात्र छात्रा वैष्णवी उपाध्याय, सौरभ चौरसिया, अंशिका यादव, सेजल पटेल, ज्योति निषाद, हाई स्कूल में अनुराग, साक्षी पांडे, अंकिता यादव, अभिषेक पांडे, नंदनी निषाद को विद्यालय प्रबंधक धीरेंद्र उपाध्याय , प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र श्रीवास्तव के अगुवाई में माला पहनाकर मिठाई खिलाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। वहीं इंटरमीडिएट की छात्रा वैष्णवी उपाध्याय ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं के अलावा माता पिता को बताया और कहा कि आगे चलकर प्रोफेसर बनना चाहती हूं। मेरे पिता शिक्षक हैं और माता प्रोफ़ेसर इसी तरह अनुराग हाई स्कूल का छात्र अव्वल होने के नाते अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ साथ विद्यालय के शिक्षक को बताया और आगे चलकर अधिकारी बनने की बात कही।

About The Author: Swatantra Prabhat UP