आखिर किसके रहमों करम क्षेत्र में चल रहे अवैध रूप से मेडिकल स्टोर, क्यों नहीं हो रही झोलाछापों पर कार्रवाई

स्वतंत्र प्रभात- 
 
ड्रमंडगंज, मीरजापुर। क्षेत्र में अवैध मेडिकल संचालन का खेल काफी पुराना है। क्षेत्र में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोरों की भरमार है।  जो नियमों को ताक पर रखकर मरीजों की जिदगी से खिलवाड़ करते हैं। बिना लाइसेंस के चलने वाली इन दुकानों पर अप्रशिक्षित व्यक्ति मरीजों का दवा देते हैं। इन दुकानों पर कालातीत दवाएं बेचने का खेल भी खूब चलता है।  विभागीय अधिकारियों से साठगांठ होने के कारण मेडिकल स्टोर संचालक बेखौफ होकर अपनी दुकानें चला रहे हैं। आज तक किसी विभागीय अधिकारियों ने इन मेडिकल स्टोर के लाइसेंस तक चेक नहीं किए नहीं दवाओं का निरीक्षण नहीं किया। 
 
प्रतिबंधित दवाओं की होती बिक्री
 
क्षेत्र के गड़बड़ा धाम, रतेह चौराहा, ड्रमंडगंज, हलिया, नैडी़ सहित अन्य जगहों में अवैध रूप से संचालित इन दुकानों पर प्रतिबंधित (नशीली) दवाओं की बिक्री का खेल भी खूब चलता है। मेडिकल संचालक चिकित्सक के परामर्श पर मिलने वाली दवाएं भी लोगों को बेरोक टोक बेचते हैं। मेडिकल स्टोर संचालक खुद ही चिकित्सक बनकर लोगों को महंगी दवा देकर उन्हें बेवकूफ बनाने से भी नहीं चूकते।
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP