लड़की से छेड़खानी कर रहे मनचलों को रोकना ट्रैफिक सिपाही को पड़ा भारी मनचलों ने किया ट्रैफिक सिपाही की बेरहमी से पिटाई

सूबे में नहीं सुरक्षित पुलिस कर्मचारी तो जनता कैसे होगी सुरक्षित

स्वतंत्र प्रभात- 
 
 
बाराबंकी।  शासन-प्रशासन महिलाओं को लेकर तरह तरह के अभियान चला रहा है जहां पर महिला सशक्तिकरण और नारी सम्मान मनाया जा रहा है तो वही नारियों की सुरक्षा करने वाले सिपाही की मनचलों द्वारा बड़े ही बेरहमी से पिटाई कर दी गई पूरा मामला बाराबंकी जनपद के पटेल तिराहे पर मुरादाबादी बिरयानी की दुकान पर दुकानदार करते हैं अपनी मनमानी आए दिन ट्रैफिक पुलिस सिपाहियों को करते हैं परेशान वही आज एक और मामला सामने निकल कर आया है
 
ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस सिपाही  को पटेल तिराहे पर स्थित मुरादाबादी बिरयानी के दुकान के दबंगों ने सिपाही को जमकर पीटा इस मारपीट का मामला जब उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा तो उसकी जांच हुई जांच के अनुसार यह मामला पुलिस लाइन से संबंधित है अपर पुलिस अधीक्षक उतरी ने बताया की दोनों घटनाएं अलग-अलग थी लेकिन दोनों एक ही समय में हुई थी l जिसमें एक लड़की अपनी मां के साथ सब्जी लेकर घर लौट रही थी l उसी समय कुछ मनचले प्रवृत्ति के लड़कों ने लड़की से छेड़खानी की तभी ट्रैफिक पुलिस सिपाही दीवान यह सब देखकर उनके पास गया उनको रोका तो उनके परिवार वालों के साथ आपत्तिजनक बातें करने लगे और बदतमीजी पर उतारू हो गए l
 
और भद्दी भद्दी गालियां देने लगे ट्रैफिक पुलिस सिपाही को मारने की धमकी भी देकर गए थे l ट्रैफिक पुलिस सिपाही ने बताया कि लड़की के परिवार वालों को समझा-बुझाकर जब वह शाम के समय ड्यूटी पर तैनात था l तभी वही दबंग जो पटेल तिराहे के मुरादाबादी बिरयानी के दुकान पर रहते हैं आकर ट्रैफिक सिपाही पुलिस से बहस करने लगे जब सिपाही ने उनसे वजह पूछी तो उसको गिरा कर लात घुसो से मारने लगे l सिपाही को घसीट कर अपने होटल पर ले गएl और उससे अनाब -सनाब बातें करने लगे आसपास के खड़े लोग बस तमाशा देखते रहे l सिपाही से उन दबंगों को पुरानी रंजिश थीl जिसकी कसर दबंग सिपाही से निकालने लगे मुरादाबादी बिरयानी के दुकान दार  और उस पर काम करने वाले मनचले लड़के आसपास खड़ी लड़कियों से आपत्तिजनक डिंगे मारते रहते हैं तो कभी ट्रैफिक पुलिस सिपाहियों से भी बदतमीजी करते हैं और गंदी l उल्टी-सीधी हरकतें भी करते रहते हैं l सोहदो की  मनसा नहीं पूरी हो पाई l
 
तो अपनी पुरानी रंजिश के चलते सिपाही को बेरहमी से पीट दिया इस मारपीट में जब कुछ पुलिस वाले ट्रैफिक सिपाही दीवान को बचाने गए तो l उनको भी मारने लगे l काफी भीड़ इकट्ठा होने के कारण होटल वालों ने झूठा आरोप लगा दिया ट्रैफिक सिपाही पुलिस पर कि वह बिरयानी के पैसे नहीं दे रहा था l और मुफ्त में बिरयानी खाता था l अपने बचाव के लिए  दबंगों ने सिपाही को सबके सामने गलत साबित कर दिया l और रोज रोज बिरयानी ले जाने का भी आरोप लगा दिया l मीडिया और पब्लिक के सामने ये सोहदे दबंग लोग l अपने बचाव के लिए झूठा आरोप ही लगाते हैं l इस झूठे आरोप में मौके पर किसी ने सिपाही को उस होटल पर बिरयानी खाते हुए  नहीं देखा है l यह मुरादाबादी बिरयानी पर रहने वाले दबंग जब किसी लड़की को छेड़ने पर ट्रैफिक सिपाही को बेरहमी से पीट सकते हैं l
 
तो यह झूठा आरोप भी लगा सकते हैं l ट्रैफिक पुलिस सिपाही  ने बताया कि l वह शुद्ध शाकाहारी है l वह तो बस अपनी ड्यूटी कर रहा था l लेकिन कुछ लोगों ने मुफ्त में बिरयानी खाने का आरोप लगा दिया l जो शुद्ध शाकाहारी है ऐसे में उधार या मुफ्त की बिरयानी खाने का प्रश्न ही नहीं उठता है लड़की से छेड़खानी करने वाले आरोपियों को बचाने के लिए पटेल तिराहे की घटना को बिरयानी का नाम दे दिया गया और घटना को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जा रहा है l मुरादाबादी बिरयानी की दुकान के दबंग अपने आसपास अतिक्रमण भी फैला रखे हैं l अगर यही हाल रहा तो पुलिस को हर कोई पीट कर चला जाएगा शासन-प्रशासन ऐसे दबंगों पर सख्त कार्रवाई करें l पुलिस हमेशा जनता की सुरक्षा में लगी रहती हैं तो वही यह दबंग पुलिस के साथ अभद्रता करते हैंl यदि इन मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो कोई भी सिपाही किसी भी महिला के आबरू पर हाथ डाल रहे मनचलों को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा
 
 
*क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी चश्मदीद गवाह* नाम ना छापने की अपील करते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि साहब हम गरीब आदमी हैं मजदूर हैं जो देखें वही बताएंगे लेकिन मेरा नाम मत छापना हमें प्रतिदिन यही मजदूरी करने आना है मामला कोई समझ ही नहीं पाया कि होटल से निकलकर सभी मनचले रोड पर खड़े फब्तियां भर रहे थे लड़की को देखकर और इस बेचारे सिपाही ने उसकी आबरू बचाने की कोशिश की और सभी एक राय होकर बेरहमी से पिटाई कर दिए यही नहीं सिपाही के बचाव में जो भी आया उसकी पिटाई कर दी और घटना को मोड़ देते हुए उससे बचने के लिए बिरयानी का हवाला दे दिया दबंगों की पिटाई से घायल सिपाही का इलाज चल रहा है
 
*बॉक्स में लाल रंग से* भाजपा के शासनकाल में बड़े-बड़े गुंडे और माफिया गुट ने देख रहे हैं लेकिन आखिर इन मनचलों को किस का सहयोग और संरक्षण मिला हुआ है जो इनके हौसले इस कदर बने की एक सिपाही की खुलेआम पिटाई कर दिए जो सिपाही एक महिला की आबरू को बचाने का काम कर रहा था क्या इन सभी मनचलों के खिलाफ शासन प्रशासन द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी यह तो भविष्य के गर्भ की बात है

About The Author: Swatantra Prabhat UP