500 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार व्यक्ति को रामसनेहीघाट पुलिस ने भेजा जेल

  स्वतंत्र प्रभात- 

 
बाराबंकी बुधवार रात्रि को कोतवाली रामसनेहीघाट  पुलिस गडरियन पुरवा चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी सिद्धौर की ओर से एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी संख्या UP 41एवाई 7732 से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस  ने टोर्च की रोशनी से रूकने का इशारा किया तो स्कूटी चालक  पहले धीमा हुआ फिर तुरंत स्कूटी से पीछे मुड़ गया। तभी स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और सड़क पर ही गिर गया।
 
पुलिस  ने घेराबंदी कर मौके पर ही स्कूटी समेत व्यक्ति को पकड़ लिया । पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम मनोज वर्मा पुत्र संतोष वर्मा निवासी जोरावरपुर थाना रामसनेहीघाट बाराबंकी बताया। पुलिस  ने जब भागने वाले व्यक्ति मनोज वर्मा की तलाशी ली तो  पास से तकरीबन 500 ग्राम अवैध स्मैक साथ ही कुछ रुपए बरामद हुए। पकड़े  गए व्यक्ति व घटना में प्रयुक्त वाहन को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए। पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली रामसनेहीघाट में बृहस्पतिवार को
 मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया ।

About The Author: Swatantra Prabhat UP