असमय बढ़े गंगा के जलस्तर ने क्षेत्रीय किसानों की फसलों को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया है

स्वतंत्र प्रभात-
 
 उन्नाव जिससे किसान खासा चिंतित प्रतीत हो रहा है तैयार होने की कगार पर पहुंच चुकी फसलों को गंगा के बढ़े जलस्तर में समाने किसान भगवान को कोशने पर विवश है। तो वही फसलों की बर्बादी का वीडियो एक किसान द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर सरकार से बर्बादी की दास्तान बया की गई है किसान द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
 
ज्ञात पिछले दो हफ्ते से गंगा नदी के जलस्तर में पानी बढ़ने घटने का सिलाशिला जारी है जिससे गंगा रेती में उगाई जाने वाली फसले बुरी तरह से प्रभावित हुई है इसी क्रम में बीते दो दिनों से पुनः एक बार तेजी के साथ जलस्तर बढ़ गया जिससे किसानों द्वारा बोई गई तरबूज, खरबूजा, टिंडा, लौकी, ककड़ी, खीरा, धनिया आदि सहित कई फसले गंगा के बढ़े हुए जलस्तर की चपेट में आकर पूरी तरह बर्बाद हो गई क्षेत्रीय किसानों के अनुसार तरबूज, खरबूजा, ककड़ी, खीरा, लौकी आदि की तैयार फसले बर्बाद हो गई है
 
जिससे गंगा तलहटी के गांव कुशी रतईपुरवा, गुलरिहा, मितानपुरवा, गढ़ेवा, गहरपुरवा, सहिबापुर आदि सहित अनेक गंगा तलहटी गांवो में निवास करने वाले सैकड़ों किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके है किसानों की बर्बादी का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपनी बर्बाद हुई फसलों का वीडियो बनाकर एक किसान द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है जिसमे किसान गंगा रेती में तैयार हुए फसलों को दिखाता हुआ अपनी बर्बादी का दर्द बया करता दिख रहा वायरल वीडियो गांव कुंशी निवासी किसान कुंजीलाल पुत्र गौरशंकर का बताया जा रहा है जो अपनी बर्बादी को भगवान से कोसने के साथ ही सरकार से भी दास्तान बता रहा फिलहाल किसान की फसल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP