पंचायत सहायक के कमरे का ताला तोड़कर कंप्यूटर इनवर्टर सेट सहित डेढ़ लाख की हुई चोरी।  

मौके पर पहुंच  पुलिस ने डीबीआर को अपने कब्जे में लिया   

स्वतंत्र प्रभात- 

मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रईसा गांव में रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने सामुदायिक केंद्र में बने पंचायत सहायक के कमरे का ताला तोड़कर सीपीयू मॉनिटर प्रिंटर ,इनपुट, नेट प्रोटेक्टर, 2 हैवी बैटरी, इनवर्टर सेट सहित करीब डेढ़ लाख रुपए के माल उठा ले गए। सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे में लगे डीवीआर को कब्जे में लेकर चोरों की तलाश में जुटी हुई है। प्रधान प्रतिनिधि सतीश कनौजिया ने बताया कि गांव के पंचायत भवन जर्जर होने के बाद बगल के सामुदायिक केंद्र मैं पंचायत सहायक का कमरा शिफ्ट किया गया था।  
 
इसी दौरान रविवार की रात चोरों ने पंचायत सहायक के कमरे पर धावा बोल दिया और ताला तोड़कर कंप्यूटर के सभी समान निकाल ले गए। जैसे ही पंचायत सहायक के कमरे के ताला तोड़कर चोरी होने की जानकारी प्रधान प्रतिनिधि को हुई भागे भागे मौके पर पहुंचे। देखा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था अंदर जाने के बाद कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जिसके बाद प्रधान प्रतिनिधि ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने कमरे की गहन छानबीन की और उसमें लगे डीवीआर को कब्जे में लिया। पुलिस का दावा है कि डीपीआर चोरों को पकड़ने में काफी मददगार साबित होगा। प्रधान ने घटना की सूचना ब्लॉक प्रशासन को देते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP