शार्ट,सर्किट से लगी आग से आधा दर्जन किसानो की फसल जल कर  हुई राख

स्वतंत्र भारत

सोहावल, अयोध्या। तहसील क्षेत्र सोहावल उपकेंद्र के पीछे तेज हवाओं के चलते तारो के शार्ट होने से निकली चिंगारी से लगी आग ने भयंकर रूप लेते हुए आधा दर्जन किसानों की खड़ी फसल जलकर राख हो गयीँ। पीडित स्थानीय किसान अब्दुल सत्तार, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद अख्तर, जगदंबा पांडेय, सत्तार कुरैशी का आरोप है कि पुलिस की सूचना देने के बाद भी  समय रहते फायर बिग्रेड कर्मी  मौके पर नहीं पहुंचने के कारण आग पर काबू करने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किए जाने के बावजूद लगभग दस वीघा से अधिक गेंहूं की फसल जलकर राख हो गयी़। मामले में तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि किसानों की हुई आग से नुकसानी की आख्या के लिए हल्का लेखपाल को जिम्मेदारी सौपी गयी है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP