अब गरीब बच्चों से शिक्षा को दूर करना चाहती है सरकार- देवप्रकाश राय 

स्वतंत्र प्रभात-
 
मऊ जनपद के देवप्रकाश राय राष्ट्रीय लोक दल काशी प्रान्त के संगठन महामंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षा हेतू प्रदेश में बनवाए गए 75 नए महाविद्यालययो में अध्यापकों की नियुक्ति न किए जाने एवं उनके संचालन को निजी हाथों में देने एवं धन की कमी के चलते ऐसा करने की बात को एक पेपर ने प्रमुखता से लिखा है  अब ऐसा लगता है
 
कि गरीबों के बच्चों को सरकार पढ़ाई से दूर करना चाहती है सरकार की पाखंड वादिता इस बात से भी समझी जा सकती है कि गरीबों को 5 किलो राशन तो मुफ्त में दीया जा रहा है किन्तु उनके बच्चों की सस्ती पढ़ाई के द्वार को शाजीसन बन्द किया जा रहा है राष्ट्रिय लोक दल, महामंत्री संगठन काशी प्रान्त देव प्रकाश राय ने माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग किया है की पढ़ाई को निजी हाथों में सौंप कर गरीबों को शिक्षा से वंचित करने के आदेश को वापस लिया जाए एवं प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए राजकीय महाविद्यालययों में सरकारी आयोग द्वारा चयनित आध्यापकों की नियुक्ति की जाय।
 
अगर सरकार उच्च शिक्षा में निजीकरण को बढ़ावा देगी तो गरीबों से शिक्षा दूर हो जायेगी जो बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की भावनाओं के विपरीत है एक तरफ अगले 14 अप्रैल को सरकार डाक्टर  भीम राव अम्बेडकर साहब का जन्म दिन धूम धाम से मानने की तैयारी कर रही है वहीं दूसरी तरफ उच्च शिक्षा में निजीकरण के आदेश से सरकार की गरीबों के प्रति वास्तविकता का उजागर करता है जो अत्यंत ही खेद जनक है श्री राय ने बाबा साहब बाबा साहब का रट लगाने वाले अपनी कथनी और करनी के भेद को अगर मिटाना चाहते हैं तो शिक्षा को निजी हाथों में जाने से रोकने की पहल करें

About The Author: Swatantra Prabhat UP