करेरू ग्राम सभा को मिली निशुल्क,डिजीटल लाईब्रेरी, पिता ने बेटी के जन्मदिन पर ग्राम सभा को किया समर्पित

स्वतंत्र प्रभात 

सोहावल, अयोध्या। तहसील क्षेत्र अंतर्गत करेरु ग्राम सभा मजरे गजेरिया  निवासी विनोद तिवारी ने 2वर्षीय बेटी प्रभिता के नाम से निशुल्क डिजीटल  लाईब्रेरी एंड कम्यूकेशन को ग्राम सभा को समर्पित किया। सरकार की पढ़ें बेटियां बढें बेटियां के तर्ज पर  छात्राओ के लिए विशेष ध्यान रखते हुए बैठने एवं शिक्षा प्राप्त करने की सुरक्षित व्यवस्था होने के कारण आस पास के क्षेत्रो में चर्चा का विषय बना हुआ है।कार्यक्रम का शुभारंभ नौ दिनो से संगीतमय भागवत कथा का प्रवचन करने वाले कथा व्यास उज्जवल कृष्ण शास्त्री ने किया। लाईब्रेरी मुखिया विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार की पढ़ें बेटी बड़े बेटी के नारों से प्रभावित होकर  छात्र छात्राओं के बीच बराबर का दर्जा देने के लिए मुफ्त उत्तम शिक्षा एवं रोजगार उपलब्ध कराने में सहायक होगा ।इसी के आधार पर किताबो के आभाव एवं महगी किताबों की खरीद नही कर पाने से शिक्षा व्यव्स्था में बाधा न बन सके।इसका विशेष ध्यान रखते हुए करेरू ग्राम सभा के बच्चों के लिए उक्त लाईब्रेरी एवं कम्यूनिकेशन को खोला गया हैँ।कमप्यूटर शिक्षा सुविधा भी उपलब्ध होगी।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी,अशोक तिवारी अवनीश तिवारी विनोद कुमार शिव मंगल अनुराग। विरेंद्र तिवारी हरिश्चंद्र तिवारी कृष्ण कुमार शर्मा जितेंद्र तिवारी महेश आदि सभी ग्रामीण मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP