काली सड़क गड्ढे और नालों में हुई तब्दील

स्वतंत्र प्रभात
 
प्रयागराज
 
 बारा तहसील अंतर्गत बसहरा तेलियांन बस्ती से बेला मुंडी पुरवा मजरा तक की आर एस द्वारा बनाई गई काली सड़क गड्ढे और नालो में तब्दील हो गई बेला मुंडी  के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह सड़क बसपा सरकार में आर ई यस द्वारा 1997 में बनवाई गई थी तब से कई सरकारें आई और गई लेकिन इस रोड की मरम्मत आज तक नहीं की गयी
 ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि यह पूरी सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमें पानी निकासी ना होने के कारण सड़क के गड्ढों में पानी भरा रहता है जिसमें हम लोगों का निकलना दूभर हो गया है यहां तक की अगर गांव में कोई बीमार हो जाता है तो उसे चारपाई पर लाद कर ले जाना पड़ता है 
 
प्रधान द्वारा यह  बताया गया कि जर्जर सड़क के मरम्मत के लिए लिखित प्रार्थना पत्र r ई एस विभाग को दिया तो उनके अधिकारियों द्वारा बताया गया कि  विभाग में मरम्मत का कोई बजट नहीं आता। वही प्रधान और ग्रामीणों द्वारा  पीडब्ल्यूडी विभाग को सड़क मरम्मत के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो उनके द्वारा बताया गया कि यह सड़क आर एस द्वारा बनवाई गई है।
 
 
 ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सिर्फ वोट मांगने मांगने के लिए लोग आते हैं उसके बाद इस गांव को देखने और गांव के विकास के लिए कोई नहीं आता। हम लोगों ने इस बार भाजपा को वोट देकर सोचा कि हमारे गांव का विकास होगा लेकिन भाजपा सरकार भी हमारे गांव की तरफ नहीं ध्यान देती सभी सरकारें एक जैसी होती है सब अपना फायदा देखती हैं गरीब और किसानों का कोई ध्यान नहीं देता उत्तर प्रदेश सरकार सिर्फ भाषणों में ही बड़ी-बड़ी डींगे हांकती हैं जमीनी स्तर पर कुछ नहीं करती  । सड़कें नाली और पानी की व्यवस्था ना की गई तोलोग 2024 में मतदान का बहिष्कार करेंगे।
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP