स्कूल चलो जागरूकता  एवं संचारी रोग रोकथाम रैली

स्वतंत्र प्रभात 
 
कोरांव प्रयागराज   
 
 नगर पंचायत स्थित बीआरसी में   शत प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराये जाने को लेकर अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किए जाने हेतु शनिवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र कोरांव से खण्ड शिक्षाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान के नेतृत्व में ब्लाक स्तरीय स्कूल चलो अभियान तथा संचारी रोग रोकथाम के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई जहां पर बतौर मुख्य अतिथि इलाकाई भाजपा विधायक राजमणि कोल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख कोरांव मुकेश कुमार कोल एवं खण्ड विकास अधिकारी मुकेश कुमार शीयचसी अधीक्षक डा०उमेश कुमार मौजूद रहे। 
 
 प्राथमिक विद्यालय कोरांव के बच्चों को  विधायक राजमणि के हाथों नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया और बच्चों को नियमित रूप से स्कूल पहुंचकर पढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। पुस्तक वितरण के बाद ढोल नगाड़ों के साथ बीआरसी कोरांव से स्कूल चलो अभियान रैली का आगाज हुआ जो नगर पंचायत कोरांव के मुख्य मार्गों के अलावा गलियों में घूम घूमकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। जागरूकता रैली का समापन बी०आर०सी० कोरांव पर ही किया गया। कार्यक्रम में राजमणि कोल ने कहा कि स्कूल चलो अभियान रैली का उद्देश्य सेविंग क्षेत्र के शत प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में नामांकन किया जाना है। यदि एक भी बच्चा छूट गया तो समझो कि हम सबका संकल्प टूट गया और सरकार की मंशा विफल हो गई।
 
कार्यक्रम को उक्त के अलावा ब्लाक प्रमुख कोराँव मुकेश कुमार कोल एवं खण्ड विकास अधिकारी मुकेश कुमार सहित कई अन्य लोगों द्वारा संबोधित किया गया। समापन अवसर पर  खण्ड शिक्षाधिकारी कोरांव मोहम्मद रिजवान खान ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उक्त के अलावा मुख्यमंत्री फेलोशिप से सपना सिंह ,समस्त ए०आर०पी०, पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ धर्मेन्द्र सिंह , वर्तमान अध्यक्ष महेन्द्र सिंह , जिलाध्यक्ष अनुदेशक संघ भोला नाथ पाण्डेय गणेश शंकर तिवारी  दयाशंकर त्रिलोकीनाथ नागेंद्र सिंह     सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चे मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP