उ॰प्र॰ शासन से प्रो॰ अनुराग को मिली शोध परियोजना

स्वतंत्र प्रभात   
 
शाहजहाँपुर - उत्तर प्रदेश सरकार की ‘‘रिसर्च एण्ड डेवलपमेण्ट‘‘ योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन ने एस॰एस॰ (पी॰जी॰) काॅलेज, शाहजहाँपुर के उपप्राचार्य एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो॰ अनुराग अग्रवाल की शोध परियोजना स्वीकृत की है।
 
वह उत्तर प्रदेश के महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में स्वावलंबी भारत अभियान के प्रति अभिवृत्ति, जागरूकता और तत्परता का अध्ययन करेंगे। शोध कार्य में सहयोग हेतु इसी महाविद्यालय के  एसोसिएट प्रो वाणिज्य डाॅ॰ कमलेश गौतम को सह-शोधकर्ता के रूप में अनुमोदित किया गया है।
 
प्रो॰ अग्रवाल ने इस उपलब्धि को स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती का आर्शीवाद बताया। राजकीय महाविद्यालय जलालाबाद के  प्रो एस के सिंह ने नोडल अधिकारी की ओर से प्रो अनुराग और डा कमलेश को शासन से प्राप्त अनुमोदन पत्र सौपा। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव प्रो ए के मिश्रा, प्राचार्य प्रो आर के आज़ाद,प्रो आलोक मिश्रा, प्रो॰ आदित्य कुमार सिंह, डाॅ॰ आलोक कुमार सिंह, डाॅ॰ बरखा सक्सेना आदि अनेक शिक्षकों ने प्रो॰ अनुराग और डाॅ॰ कमलेश को बधाई दी।
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP