यूपी_बोर्ड की कापियों की जांच शुरू

अपने स्कूल की उत्तर पुस्तिका नहीं जाचेंगे परीक्षक

स्वतंत्र प्रभात
 
प्रयागराज- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार से प्रदेशभर के 258 केंद्रों पर शुरू होगा। कुल 3.19 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए करीब 1,43,933 लाख परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
 
बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने उप नियंत्रकों को निर्देशित किया है कि कोई भी परीक्षक किसी भी दशा में उस स्थान या विद्यालय के परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं नहीं जांचेंगा जहां वे स्वयं अध्यापक हैं या किसी अन्य रूप से संबद्ध हैं। केंद्रों पर अंग्रेजी माध्यम की जो उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त हों उनका मूल्यांकन अंग्रेजी माध्यम के योग्य शिक्षकों से ही कराया जाए। छात्र ने प्रश्नों की क्रम संख्या गलत लिख दी हो तो उसे ठीक कर लें।
 
मूल्यांकन सीसीटीवी की निगरानी में कराया जाएगा और पहली बार प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक अप्रैल तक चलेगा।
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP