डायल 112 होमगार्ड ने की रंगबाजी अवैध असलहा से की फायरिंग मुक़दमा दर्ज भेजा जेल

सीतापुर- घर के ऊपर से तार निकालने को लेकर भाई से हुए विवाद में 112 पुलिस में तैनात होमगार्ड ने दबंग बनने की नीयत से असलहे से फायर कर दी फायरिंग की पुष्टि होने के बाद इंस्पेक्टर ने अवैध असलहा और खोखा बरामद करते हुए होमगार्ड के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है इंस्पेक्टर ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है मामला कोतवाली क्षेत्र के बेंहटी गांव का है।
 
कोतवाली क्षेत्र के बेंहटी गांव निवासी सुशील कुमार मिश्र डायल 112 पुलिस बाइक पर होमगार्ड हैं वह कस्बे के भट्ठा मोहल्ला में छोटे बेटे विकास के साथ रहते हैं जबकि बड़ा बेटा मुकेश गांव में रहता है देर शाम मुकेश का चचेरे चाचा रामनिवास से सिंचाई के लिए बिजली का तार उनके घर के ऊपर से निकालने को लेकर विवाद हो गया।
 
कहासुनी के बाद मुकेश ने अपने पिता को सूचना दी जिसके बाद सुशील अवैध असलहा लेकर गांव पहुंचे और रामनिवास के दरवाजे पर आकर धमकाते हुए हवाई फायरिंग कर दी जिसके बाद गांव में हल्ला मच गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो होमगार्ड द्वारा फायरिंग की पुष्टि हुई कोतवाली पहुंचे रामनिवास ने तहरीर देते हुए बताया कि इन्होंने बरसात में बारिश का पानी निकलने नहीं दिया था।
 
इसलिए हमने तार निकालने पर आपत्ति जताई थी होमगार्ड ने बावर्दी आकर फायर कर दी इसके बाद इंस्पेक्टर अनूप कुमार शुक्ल ने होमगार्ड को अरेस्ट करते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया और जेल भेजने की कार्रवाई शुरू की है।

About The Author: Abhishek Desk