शिविरार्थियों ने ली शपथ, न दहेज देंगे न दहेज लेंगे

कुप्रथा पर करारा प्रहार


रूद्रपुर, देवरिया। रक्षा राव राजनाथ राव महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन बौद्धिक कार्यक्रम में शिविरार्थियों ने दहेज ना लेने और न देने की शपथ ली और दहेज जैसी सामाजिक कुप्रथा पर करारा प्रहार करने की ठान ली। दहेज प्रथा एक सामाजिक बुराई विषय पर बोलते हुए मुख्य वक्ता अजय सिंह ने कहा कि प्राचीन काल में बेटियों को शादी के अवसर पर दिया जाने वाला एक उपहार अब दहेज रूपी दानव का रूप ले चुका है। इस दानव के आगोश में प्रतिदिन कितने ही विवाहिताओं की बलि चढ़ा दी जाती है। ससुराल पक्ष के लोग मांग के अनुसार दहेज न मिलने पर तमाम तरह की यातनाएं देते हैं जो आज के सभ्य समाज में एक अभिशाप है। उन्होंने कहा कि लड़कियां उच्च शिक्षा ग्रहण कर अच्छे मुकाम हासिल करें और आत्मनिर्भर बने जिससे दहेज जैसी कुप्रथा का अंत हो सके। वहीं कृष्ण महिमा उपाध्याय ने दहेज को समाज के लिए अभिशाप बताया और कहा कि इसका समूल नाश करने की पहल अपने से करनी होगी। युवा चाहे तो इस बुराई को जड़ से समाप्त कर सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदु पांडे  व संचालन अश्वनी द्विवेदी ने किया। स्वयंसेविका अमीषा बानो ने दहेज जैसी कुप्रथा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि यह एक ऐसी सामाजिक बुराई है जिसमें पूरा समाज फंसा है। इसके पूर्व शिविरार्थियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के परिसर की साफ सफाई की व स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल जैसी जगह हमेशा साफ और स्वच्छ होनी चाहिए। इस अवसर पर फार्मासिस्ट संजय मल्ल,सुशील सिंह, अमित चंद, सिद्धिदात्री पांडे, शिवानी पांडे, सलोनी पांडे, अमित यादव, कृष्ण मोहन ,अंकिता शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP