अवैध कच्ची शराब बनाने वाले दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़े

स्वतंत्र प्रभात 


बीकापुर, अयोध्या।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र का चर्चित गांव तोरो माफी दराबगंज गांव में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले दो युवक को कोतवाली पुलिस ने खास मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा जिनके पास से 10 - 10 लीटर कच्ची शराब के अलावा बनाने वाला उपकरण भी बरामद किया गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार रिंकू पुत्र रामबली, मन्नु पुत्र कुंदन उर्फ माता प्रसाद निवासी तोरो माफी दराब गंज सीता कुंड तालाब के निकट रूस की छोटी-छोटी झाड़ियों के मध्य में अवैध कच्ची शराब बनाई जा रही थी जिसकी सूचना गश्त पर निकले उप निरीक्षक राधेश्याम सिंह पुलिस टीम को काश मुखबिर ने दिया जिसका विश्वास करते हुए उन्होंने बताए हुए स्थान पर घेराबंदी कर दोनों युवकों को अवैध कच्ची शराब के साथ धर दबोचा । पुलिस द्वारा दोनों गिरफ्तार युवक की तलाशी ली गई तो उनके पास से सैकड़ों रुपए भी बरामद हुए। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 272, 60(२) मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया। जिसकी जांच उप निरीक्षक जय किशोर अवस्थी को सौंपी गई है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP