देश सेवा व समाज सेवा सिखाता है रासेयो: डा इन्दु

सात दिवसीय विशेष शिविर

रूद्रपुर, देवरिया। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर स्वयं सेवकों को देश सेवा व समाज सेवा का भाव सिखाता है। सात दिन के शिविर में एक साथ रहकर छात्र और छात्रा सामाजिक समरसता, एकता, अनुशासन व समयबद्धता का पाठ पढ़ते हैं। उक्त बातें राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन अवसर पर रक्षा राव राजनाथ राव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर इंदु पांडे ने कहा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरुआत 1969 में की गई जिसे राष्ट्रीय युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है। समारोह को डॉ अविनाश सिंह, डॉक्टर विपुल सिंह अजय सिंह व सिद्धिदात्री पाण्डेय ने भी संबोधित किया। सरस्वती वंदना व स्वागत गीत शिवानी पांडे व सलोनी पांडे ने प्रस्तुत किया। उद्घाटन समारोह का संचालन अश्वनी द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर कृष्ण महिमा उपाध्याय,सुशील सिंह, अमित चंद, जवाहर राव सहित साहिबा बानो,ईशा कनौजिया, मुस्कान, आशिया, खुशी जायसवाल, अमित यादव, दीपक जायसवाल,भोला वर्मा, अंकिता शर्मा, दीपक यादव आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP