यूथ फेस्टिवल भ्रमण के लिए कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों का दल बेंगलुरु रवाना

स्वतंत्र प्रभात 

मिल्कीपुर, अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय से 22 छात्र-छात्राओं का दल भ्रमण के लिए बेंगलुरु आज रवाना हुआ। यह छात्र-छात्राएं बेंगलुरु में होने वाले एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल 2022-23 में प्रतिभाग करेंगे। कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में छात्रों को रवाना किया गया। कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन एवं परिवीक्षण डॉ ए. के सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।
कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉक्टर डी नियोगी ने बताया कि विश्वविद्यालय के 200 छात्रों ने युथ फेस्टिवल भ्रमण में जाने के लिए तैयारी किए थे लेकिन उनमें से अच्छा प्रदर्शन करने वाले 22 छात्रों का चयन किया गया उसके बाद 2 हफ्ते तक चयनित छात्रों का प्रशिक्षण विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों/ प्राध्यापकों द्वारा कराया गया। जिसके बाद उनको यूथ फेस्टिवल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेंगलुरु के एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय भेजा गया है।
 इस मौके पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ डी नियोगी,  चेयरपर्सन डॉ नवाज खान, टीम मैनेजर डॉ एन.आर. मीणा, कुलसचिव डॉ. पीएस प्रमाणिक, सह छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एस.पी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP