अबीर गुलाल से युवाओं व बुजुर्गों ने जमकर खेली होली, गांव की गलियों में चोरियों में नजर आए होलियारे

स्वतंत्र प्रभात 

मिल्कीपुर, अयोध्या। तहसील क्षेत्र में सुबह से ही होली खेलते लोग गांव की गलियों से लेकर सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं। बाजारों के प्रमुख चौराहों पर जमकर अबीर-गुलाल उड़ रहे हैं। साउंड रखकर लोग डांस कर रहे हैं। मंगलवार की शाम होलिका दहन के साथ ही लोग रंग खेलना शुरू कर दिए।
कुमारगंज, खंडासा, अमानीगंज, अमरगंज, मिल्कीपुर, कुचेरा बाजार, हैरिंग्टनगंज समेत गांव में भी हुरियारों की टोलियां निकलीं। हर तरफ रंग अबीर गुलाल बरस रहा है। होली पर सबसे अधिक उत्साह बच्चों में दिखाई दिया। बच्चे अपने साथियों के साथ पिचकारी से एक-दूसरे पर रंग फेंकते हुए देखे । होली में लोगों के चेहरे इस प्रकार से रंगे गए थे कि होली खेलने वाले लोगों को पहचानना भी मुश्किल हो रहा । गांव की गलियों में फगुआ गीत भी होलियारों द्वारा लोगों के दरवाजे पर गाने के साथ साथ नृत्य भी किया जा रहा है। शराब पीकर लोग होली के पर्व में नालियों के टीचरों में भी लौटते नजर आ रहे हैं। आने जाने वाली राहगीर तरह-तरह के बहाने रंग से बचने के लिए कर रहे हैं लेकिन होली खेलने वाले युवा उनको भी रंग लगाने में पीछे नहीं है। मिल्कीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्रा की निर्देशन में थाना कोतवाली इनायत नगर, थाना खंडासा व थाना कुमारगंज की पुलिस अपने अपने क्षेत्र में होली का पर्व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए कस्बा बाजारों में अपने बंद वाहनों से गस्त कर रहे हैं ताकि कहीं पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना होने पाए। इस बार होली में रंग तो नाम मात्र का दिखाई दे रहा है अभी रे गुलाल लोगों द्वारा डांस करते हुए उड़ाए जा रहे हैं। युवा के साथ-साथ बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में होली के इस पावन पर्व में युवाओं के साथ होली खेल रहे हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat UP