स्वतंत्र प्रभात की खबर का असर- सीएचसी मिल्कीपुर में तैनात स्टाफ नर्स रिशु सिंह का हुआ स्थानांतरण 

स्वतंत्र प्रभात
 
मिल्कीपुर, अयोध्या।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में तैनात स्टाफ नर्स है रिशु सिंह के ऊपर मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के मंझनपुर गांव निवासी राजेश कुमार ने  बीते 23 दिसंबर को वे अपनी साली रोशनी को सीएचसी मिल्कीपुर में प्रसव पीड़ा के दौरान भर्ती कराया था। राजेश कुमार ने आरोप लगाया था कि अस्पताल में मौजूद स्टाफ नर्स रिशु सिंह द्वारा प्रसव के नाम पर 1100 सौ रुपए की मांग की गई थी। पीड़ित ने सुविधा शुल्क देने से मना किया तो स्टाफ नर्स आग बबूली हो गई और उनके मरीज की सही देखभाल न करने तथा सरकारी सुविधा का लाभ से वंचित रखने की धमकी देते हुए डराया धमकाया था।
जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा उसी दिन अस्पताल की अधीक्षक से की गई थी, शिकायत के बाद अधीक्षक ने स्टाफ नर्स रिशु सिंह को 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा था लेकिन स्टाफ नर्स ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया।डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी अस्पताल के अधीक्षक हसन किदवई ने कोई कार्यवाही नहीं की थी। जिसकी खबर स्वतंत्र प्रभात ने 22 फरवरी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था खबर का संज्ञान लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल कराते हुए स्टाफ नर्स रिशु सिंह को सीएचसी मिल्कीपुर से हटाकर रुदौली तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवा मवई स्थानांतरण कर दिया।

About The Author: Swatantra Prabhat UP