तीस कुम्हार परिवार को इलेक्ट्रॉनिक हस्त शिल्प किट वितरण किया गया

स्वतंत्र प्रभात


बीकापुर, अयोध्या।केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम मंत्रालय भारत सरकार कार्यालय विकास आयुक्त हस्तलिपि मध्य प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में राष्ट्रीय हस्तशिल्प विकास योजना के तहत इंप्रूव टूल किट का वितरण शुक्रवार को कैनारा बैंक बीकापुर के निकट किया गया। इस अवसर पर लगभग विभिन्न गांवों के आए लाभर्थियों को हस्तशिल्प किट बांटी गई।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार के क्षेत्रीय निदेशक वीरेंद्र कुमार का स्वागत बीकापुर कस्बा निवासी राम पूरन ने माथे पर तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया। सीटीओ श्रीमती इंदू त्यागी ने संचालन किया। कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे शुभम श्रीवास्तव,ओम प्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार कसौधन, ने अतिथियों का माला पहना कर स्वागत किया।
इससे उनकी उत्पादकता और आमदनी बढ़ेगी। वीरेंद्र कुमार ने कहा, ‘‘कुम्हार सशक्तीकरण योजना के तहत उचित प्रशिक्षण और आधुनिक उपकरणों के वितरण से कुम्हारों की आय और उत्पादकता में कई गुना इजाफा किया जा सकता है। क्षेत्र के दराबगंज, पिपरी,खजुरहट, भरतकुंड, तेंदुआ माफी सहित अन्य गांवों से आए लाभर्थियों हस्तशिल्प किट पाकर काफी खुश दिखाई दे रहे थे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP