देवरिया के भिरवां गांव में छाया मातम

मार्ग दुर्घटना में एक ही परिवार के 3 की मौत,5 घायल


रूद्रपुर, देवरिया। देवरिया जनपद के एकौना थाना अंतर्गत स्थित भिरवां गांव में रविवार को उस समय मातम छा गया जब एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत महाराष्ट्र के पुणे में मार्ग दुर्घटना में हो गई। गाड़ी में सवार 8 लोगों में से 5 गंभीर रूप से घायल हैं। जिनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिरवा गांव निवासी प्रकांड विद्वान मधुसूदन पांडे का परिवार मुंबई में अपने भाई के घर बरही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। वे लोग कार्यक्रम संपन्न होने के बाद चार पहिया गाड़ी से भीमाशंकर का दर्शन करने जा रहे थे। रविवार को सुबह लगभग 7 बजे पुणे में उनकी गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और गाड़ी में सवार दो महिलाओं सहित एक पुरुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है। जिन का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मरने वालों में मधुसूदन पांडे की पत्नी व पूर्व प्रधान 40 वर्षीय अनीता पांडे, 55 वर्षीय दुर्गा पांडे व उनकी पत्नी चंद्रकला पांडे शामिल हैं। जबकि मधुसूदन पांडे की बेटी पल्लवी पांडे 17 वर्ष और मुरलीधर पांडे की पत्नी पूर्णिमा पांडे 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल है। मधुसूदन पांडे उम्र 60 वर्ष के कमर की हड्डी टूट गई है और वह कोमा में हैं। जबकि पल्लवी की हालत भी चिंता जनक है। पूर्णिमा पांडे का एक हाथ और एक पैर फैक्चर हुआ है। 5 वर्षीय अपर्णा पांडे को हाथ में चोट आई है जबकि मुरलीधर पांडे भी चोटिल हैं। इस हृदय विदारक घटना की खबर मिलते ही परिवार सहित गांव में मातम छा गया। घर पर मधुसूदन पांडे की बेटी शिक्षिका आकांक्षा पांडे और माधवेंद्र पांडे थे। सूचना मिलते ही माधवेंद्र पांडे हवाई जहाज से पुणे के लिए  निकल गए जबकि आकांक्षा को बिना कुछ बताए उसके मामा अपने गांव गोरखपुर जिले के भौवापार लेकर चले गए। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत की खबर से पूरे गांव सहित जवार में मातम छाया हुआ है और लोग घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat UP