ज्ञानदीप इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र से डीआईओएस ने किया डिबार, अब कभी नहीं बन सकेगा परीक्षा केंद्र

स्वतंत्र प्रभात 


मिल्कीपुर।मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत ज्ञानदीप इंटर कॉलेज कृष्णा नगर अछोरा को परीक्षा केंद्र से डिबार कर दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पाण्डेय ने किस परीक्षा केंद्र को डिबार किए जाने की संस्कृति की है। शिक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे की कनेक्टिविटी अक्सर टूटने और जिला व राज्य परीक्षा नियंत्रण कक्ष तक लाइव न होने की शिकायतें लगातार सामने आ रही थी। उन्होंने बताया कि कोड संख्या 1256 ज्ञानदीप इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे से वेबकास्टिंग बंद हो जाती है, केंद्र व्यवस्थापक रहे सुरेंद्र कुमार को उनके दायित्वों से हटाकर राम मिलन यादव प्रवक्ता विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिल्कीपुर को सौंपा गया है।
गौरतलब हो कि बीते 21 फरवरी को हाई स्कूल की प्रथम पाली में गणित विषय की परीक्षा में मूल परीक्षार्थी राम शंकर यादव के स्थान पर जयचंद परीक्षा देने पहुंचे थे। लेकिन कक्ष निरीक्षक जगदंबा प्रसाद व विवेक की सूचना पर पहुंचे आंतरिक सचल दल एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने पकड़ लिया था और पूछताछ करने के बाद जयचंद ने दूसरे स्थान पर परीक्षा देने की बात कबूल की थी जिस पर विद्यालय प्रशासन ने लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र के साथ जयचंद को कोतवाली पुलिस को सौंप था। थाना कोतवाली इनायत नगर पुलिस ने परीक्षा देने गए मुन्ना भाई जयचंद पुत्र राम रूप निवासी बसवार कला के विरुद्ध सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP