सीएम की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल की असलहा साफ करते समय हुई थी मौत, शव गांव पहुंचने पर मचा कोहराम

स्वतंत्र प्रभात 

मिल्कीपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही की शुक्रवार को देर शाम को असलहा साफ करते समय गोली चल जाने से मौत हो गई। यह सिपाही मसौली थाना क्षेत्र के ग्रीन सिटी में पिछले 5 साल से रह रहा था। सुबह उसे पुनः मुख्यमंत्री की सुरक्षा में जाना था।मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सिपाही संदीप यादव पुत्र वेद प्रकाश निवासी कदनपुर थाना कोतवाली इनायतनगर कि उस समय मौत हो गई जब हुआ अपने मसौली थाना क्षेत्र के ग्रीनसिटी स्थित आवास में असलहा साफ कर रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल ले गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था। शनिवार को मृतक कांस्टेबल का शव गांव जैसे पहुंचा ग्रामीणों में मातम सा छा गया घर की महिलाएं रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। कांस्टेबल की 9 वर्षीय बेटी भी अपने पिता के लिए रोती रही। शव के साथ थाना कोतवाली इनायतनगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आशुतोष मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए पुलिस जवानों ने अपने साथी को  अंतिम सलामी दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री कार्यालय से आए अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP