मिल्कीपुर तहसीलदार से नाराज ईस्टांप विक्रेताओं ने परिसर में किया धरना प्रदर्शन

स्वतंत्र प्रभात 
 
मिल्कीपुर, अयोध्या। तहसील परिसर में अव्यवस्थाओं को देखकर भड़के स्टांप विक्रेताओं ने सोमवार को स्टांप सहित अन्य कागजात विक्रय बंद कर प्रदर्शन किया।
 स्टांप विक्रेताओं द्वारा कामकाज बंद करने से वाद कारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा स्टांप विक्रेताओं को ऑनलाइन ई स्टांप परिसर में विक्रय किए जाने का लाइसेंस निर्गत किया गया है। जिस के क्रम में स्टांप विक्रेता परशुराम यादव बीते रविवार को तहसील परिसर स्थित पेड़ के नीचे मिट्टी डालकर ऊपर से पल्ली आदि लगाकर प्रिंटर तथा लैपटॉप की सुरक्षा का बंदोबस्त किया था।
 तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता ने ईस्टांप बेचने की व्यवस्था को ध्वस्त करा दिया था। जिसको लेकर सोमवार को सभी स्टांप विक्रेता लामबंद होकर स्टांप सहित अन्य कागजात विक्रय बंद कर दिया था। जानकारी मिलते ही एसडीएम तथा तहसीलदार मिल्कीपुर की गैरमजूदगी में नाजिर शिव प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचकर आक्रोशित स्टांप विक्रेताओं को समझा-बुझाकर शांत कराते हुए कहा कि दो माह के भीतर स्टांप विक्रय किए जाने की व्यवस्था करा दी जाएगी। 
जिसके बाद फिर से स्टांप विक्रेताओं द्वारा स्टांप सहित अन्य कागजात विक्रय किया जाने लगा। उक्त मामले में तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता ने बताया की वे आवश्यक कार्य से जिला मुख्यालय पर थे उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP