सीo बीo एसo ईo बोर्ड संचालित विद्यालयों में खोले जाएंगे स्काउट गाइड के दल

स्वतंत्र प्रभात
 
जनपद उन्नाव के सीo बीo एसo ईo बोर्ड संचालित विद्यालयों में खोले जाएंगे स्काउट गाइड के दल। यह जानकारी देते हुए जिला सचिव राणा ऋषेन्द सिंह ने बताया केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली के निर्देशानुसार अब जनपद उन्नाव के समस्त सीo बीo एसo ईo बोर्ड संचालित विद्यालयों में स्काउट गाइड के दल अनिवार्य रूप से खोले जाएंगे। जिसका उद्देश्य बच्चों मे अनुशासन के साथ-साथ उनका सर्वागीण विकास कराना है।
 
स्काउट गाइड का लाभ जनपद के प्रत्येक बच्चे को मिल सके इस हेतु आज नोडल विद्यालय आनंदराम जयपुरिया में समस्त प्रधानाचार्य के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें स्काउट गाइड के बारे में जिला गाइड कैप्टन सोनू सिंह ने समस्त प्रधानाचार्य को विस्तृत जानकारी दी की स्काउट गाइड के द्वारा बच्चे राज्य पुरस्कार व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर उसके वेटेज अंकों से आगे चलकर नौकरी में लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
 
बैठक में विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर, बेनहर इंटरनेशनल स्कूल, हाइटेक पब्लिक स्कूल, अंबिका प्रसाद मेमोरियल स्कूल, यूनिटी पब्लिक स्कूल, श्रीराम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, जयपुरिया स्कूल आदि के प्रधानाचार्य ने भाग लिया।

About The Author: Abhishek Desk