आवारा पशुओं से परेशानकिसानों ने 1 एकड़ खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोत कर किया विरोध प्रदर्शन

स्वतंत्र प्रभात 

जलालाबाद- शाहजहांपुर आवारा गोवंश से परेशान कृषक भाइयों ने अपनी 1 एकड़ गेहूं की फसल को ट्रैक्टर से जोतकर प्रशासन के विरुद्ध अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए गोवंश को गौशाला में पहुंचाने की मांग की।ब्लाक जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम खंडहर निवासी अधीर पाल एवं सुधीर पाल पुत्र गढ़ सोनपाल जिनकी ग्राम कटेली में कृषि भूमि है रात दिन फसल को रखाने के बावजूद बीती रात्रि उनकी फसल को आवारा गोवंश ने उजाड़ दिया

जिससे परेशान किसानों ने अपनी जमीन को ट्रैक्टर से जुतबा कर नष्ट कर दिया और प्रशासन से आबारा गौवंशो को,  गौशाला में भिजवाए जाने की मांग करते हुएएसडीएम बरखा सिंह से शिकायत दर्ज कराई है,उनका कहना है कि महीनों से फसल को रखाते चले आ रहे थेउसके बावजूद भी गायों ने फसल को चर लिया,रात दिन फसल रखाने के बावजूद गोवंश उनके खेत में घुस गए और फसल को नष्ट कर दिया

इससे खिन्न होकर दोनों भाइयों ने अपनी फसल को ट्रैक्टर से जुतबा दिया,इस पर आसपास के तमाम किसानों ने प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए गौवंशों को जल्द से जल्द गौशाला में भिजवाये जाने की मांग कीप्रदर्शन करने के  दौरान प्यारेलाल ,भीकम सिंह ,विनोद कुमार सिंह ,कमलेश कुमार सिंह ,राजीव पाठक ,गुड्डू पाठकराजेंद्ररजत कुमार सिंहरामनिवास ,विनोद कुमार सिंहसहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे,

 

About The Author: Abhishek Desk