बिना परमिट ठेकेदार ने 30 प्रतिबंधित पेड़ों पर चलाया आरा

स्वतंत्र प्रभात
 
मलिहाबाद,लखनऊ- फलपट्टी मलिहाबाद क्षेत्र में बिना परमिशन प्रतिबंधित पेड़ों की चोरी छिपे कटान रुकने का नाम नही ले रही है। वन विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी प्रतिबंधित पेड़ों पर लगातार लकड़ी ठेकेदार चोरी छिपे हरियाली को उजाड़ रहे है। ताजा मामला वन रेंज मलिहाबाद का है जहां रहीमाबाद क्षेत्र के अंबर खेड़ा गांव गांव में बिना परमिट के ही 30 आम के हरे पेड़ो को काट दिया गया।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लकड़ी ठेकेदार मुकेश ने 30 आम के पेड़ो को काटकर काटी गई लकड़ी को मौके से गायब कर दिया। वन विभाग बीट प्रभारी दिलीप सिंह चौहान को जब इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने फौरन मौके पर पहुंचकर देखा तो 30 आम के ठूठ मिले और मौके से कटी लकड़ी गायब थी। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि अंबर खेड़ा के गाँव के तीन लोगों की बाग है।
 
जिसे किसी मुकेश नाम के ठेकेदार ने कटवाया है। बीट प्रभारी ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों को दी। इस संबंध में वन रेंजर एसके गुप्ता द्वारा बताया गया कि मौके पर बिना परमिट के 30 आम के प्रतिबंधित पेड़ों के ठूंठ मौके पर पाए गए। ठेकेदार के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
 
 
 

About The Author: Abhishek Desk