शीत लहरी के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 15 जनवरी तक अवकाश घोषित

जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश

स्वतंत्र  प्रभात-
 
मीरजापुर-  मंगलवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा शीत लहरी व ठंड के दृष्टिगत जनपद के सभी आंगनबाडी केन्द्रो पर आगामी 15 जनवरी 2023 तक बन्द/अवकाश जारी किया गया। उन्होने अपने आदेश के तहत कहा कि आँगनबाड़ी केन्द्रों, जहाँ छोटे-छोटे बच्चों को आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा विभागीय सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए तमाम गतिविधियाँ कराई जाती हैं।
 
वर्तमान में भीषण शीत लहरी एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ठंड से बचाव के कोई साधन उपलब्ध न होने के कारण, केन्द्रों पर आने वाले बच्चे ‘‘ठंड’’ से प्रभावित हो सकते हैं। जिलाधिकारी ने शीत लहरी की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों का दिनांक 15.01.2023 तक अवकाश घोषित करते हुये अवकाश में सभी आँगनबाड़ी केन्द्र खुले रहेंगे तथा आँगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ, मिनी कार्यकत्रियाँ एवं सहायिकाओं द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र की अन्य आवश्यक सुविधाएं जैसे- गृह भ्रमण, सामुदायिक गतिविधियाँ, टीकाकरण, अनुपूरक पुष्टाहार वितरण एवं पोषण ट्रैकर सम्बन्धी फीडिंग आदि शासकीय कार्यों का निष्पादन पूर्व की भांति किया जायेगा।

About The Author: Swatantra Prabhat UP