अमरीका में बिकेगी पाक दूतावास की इमारत, भारतीय ने लगाई दूसरी सबसे बड़ी बोली

स्वतंत्र प्रभात ।

पाकिस्तान लंबे समय से आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि विदेशों में उसे अपनी संपत्ति बेचनी पड़ रही है। अमरीका में भी पाकिस्तान अपने दूतावास की इमारत बेच रहा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में अमरीका में स्थित अपने दूतावास की इमारत बेचने की मंजूरी दी थी। इस इमारत को खरीदने के लिए बोली लगनी शुरू हो गई है। रोचक बात यह है कि इस इमारत के लिए अब तक 3 बोलियां आई हैं। इनमें सबसे ऊंची बोली एक यहूदी समूह ने लगाई है। 

वहीं, दूसरी सबसे ऊंची बोली एक भारतीय रिएल्टर की ओर से है। यह इमारत अमरीका की राजधानी वाशिंगटन के पॉश इलाके में है और इसकी कीमत लगभग 60 लाख अमरीकी डॉलर बताई गई है। लगभग 6.8 मिलियन (60.8 लाख) डॉलर या 56.33 करोड़ रुपए की उच्चतम बोली लगाने वाला यहूदी समूह इस इमारत में एक सिनेगॉग (यहूदी प्रार्थना स्थल) बनाना चाहता है।

 

About The Author: Swatantra Prabhat UP