श्रीरामकथा का हुआ समापन, 9वें दिन अयोध्या लौटे श्रीराम

-जयकारों से गुंजायमान हुआ राम दरबार

खरेला ; महोबा । ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप सिंह
 
ग्राम पहरेथा के खेरापति बाबा प्रांगण में हो रहे वार्षिक कार्यक्रम में श्रीराम कथा व रामलीला का आयोजन हो रहा है जिसमे कथा प्रवक्ता बाल संत मृत्युंजय योगी  महाराज के मुख से नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा का आयोजन हो रहा है जिसमे अंतिम दिन की कथा सोमवार को संपन्न हुई।  पिछले 9 दिनों से संत मृत्युंजय महाराज कथा सुना रहे थे। अंतिम दिन भगवान लंका की विजय के बाद अयोध्या नगरी की वापसी का मंचन किया गया अभिमानी रावण और उसकी राक्षस सेना को नष्ट करने के बाद, भगवान श्री राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या शहर लौट आए श्रीराम, लक्ष्मण और सीता फूलों और दीपों से सजाकर अयोध्या पहुंचे अभिनेताओं ने राज्याभिषेक और रामदरबार का बहुत ही सुंदर चित्रण किया जय श्री राम के जयकारों से श्रद्धालुओं ने कथा पंडाल को गूंजा दिया कथा के शुक्रवार को संत लोकेशानंद महाराज ने वानर सेना द्वारा लंका यात्रा के बारे में बताया, कुंभकर्ण, मेघनाद की मृत्यु, लक्ष्मण राम और रावण के बीच भयानक युद्ध में बेहोश हो गए, हनुमान संजीव दवा ला रहे थे। रावण की 20 भुजाएँ, एक बाण से कटे 10 सिर, और रथ पर विराजमान राम के 1 बाण से 31 बाण, नाभि से अमृत खाकर एक बाण से मारे गए, सहित कई वृत्तांतों का वर्णन किया गया है, माता सीता की परीक्षा, राम -लक्ष्मण सीता कथा, अयोध्या वापसी और राज्याभिषेक। इस मौके पर लखनलाल द्विवेदी, रूपेंद्र द्विवेदी, युवा समाजसेवी मोती द्विवेदी, प्यारेलाल चंसोरिया, राकेश शुक्ला,रमाशंकर शिवहरे, गोविन्दा शिवहरे, शिवम सिंह, अंश सिंह, विंदा ब्यास,प्रभुदयाल, रविदत्त, रामकिशन लक्ष्मी तिवारी,बाबूपाल, रामपाल, रमेश कुमार,बाबूराम, अभय पचौरी, सन्तोषराज शिवहरे, आशाराम, शिवनारायण, ओमनारायण अखिलेश, राममिलन शिवहरे,सुरेन्द्र सहित हजारों की संख्या में गांव व क्षेत्र के श्रद्धालु मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP