चार महीनों से बंद पड़ा है विद्यालय का काम, विद्यार्थियों को बैठने में हो रही है समस्या- मुखिया मंजू देवी

स्वतंत्र प्रभात 
चौपारण, हजारीबाग, झारखंड: चौपारण प्रखण्ड के अंतर्गत बसरिया पंचायत में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसरिया में 6 महीना पूर्व विद्यालय निर्माण हेतु शिलान्यास रखा गया। जो 2 महीना तक धीरे धीरे विद्यालय निर्माण कार्य जारी रहा। उसके बाद निर्माण कार्य बंद कर दिया गया। विद्यालय निर्माण पद्धति के अनुसार विद्यालय 12 महीना में तैयार हो जाना चाहिए था। परंतु 4 महीनों से कार्य बंद है।
 
और अभी तक बस विद्यालय का नीव रखा गया है। प्रधानाध्यापक दिलावर अंसारी ने कहा कि विद्यालय का कार्य जल्द करे पुनः प्रारंभ छात्रों को हो रहा है बहुत कठिनाई। आपको बता दे की उच्च विद्यालय बसरिया में लगभग 800 छात्र छात्रा पढ़ाई करते है, जो कि विद्यार्थियों को बैठने की जगह नही मिलने पर शैक्षणिक कार्यविधि में हो रही है परेशनी। साथ ही विद्यालय परिवार की ओर से अपील है कि जल्द करे काम प्रारंभ।
 
वही मुखिया ने कहा कि 20 दिनों के अंदर कार्य शुरू नही हुआ तो ठीकेदारों पर करेंगे कार्यवाई। जानकारी देते बीच मुखिया मंजू देवी,शिक्षक भुनेश्वर साव, मुकेश दांगी, सरिता सुमन,वकील साव कोंग्रेस सचिव  उमेश साव,प्रेमधारी दांगी, विकाश साव,गणेश केशरी, छात्र नेता चन्दन राणा, एव सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

About The Author: Abhishek Desk