आज तीसरे दिन भी वाणिज्य विभाग टीम की दहशतगर्दी में बंद रही दुकानें

बाजारों में कुछ दुकानों को छोड़कर ज्यादातर दुकानें रही बंद

स्वतंत्र प्रभात 
मनकापुर गोण्डा : दहशत और भय के माहौल के चलते आज शुक्रवार को अर्थात तीसरे दिन भी  गौरा चौकी बाजार में अधिकतर दुकानें बंद दिखी।
गौरतलब हो इस समय वाणिज्य विभाग द्वारा संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान  की महौल गर्म होने से दुकानदारों टीम आने की दहशतगर्दी में आज सुबह दुकानें किसी के द्वारा टीम के आने की सुचना पर ।अधिकांस दुकाने बंद होने लगी फिर कुछ दुकान को छोड़कर अधिकांश दुकानदारों ने डर की वजह से हड़बड़ाहट में अपना दुकान बंद कर दिया। जबकि टीम कहा पर है इसकी जानकारी किसी को नहीं  लेकिन अधिकांस कपडा,रेडिमेड, कास्मेटिक, सहित अन्य व्यापारीक प्रतिष्ठान बंद रहे। जबकि ग्रामीण रोड पर बने अधिकांस दुकान खुले रहे।
 
बाजार मे दुकान बंद कर दुकान दार बाजार में इधर उधर घूम कर टीम की टोह लेते रहे तो कुछ लोग दुकान बंद करने के बाद मायूस बाहर बैठे दिखे।ग्राहकों को बाजार मे दुकान बंद होने से रोजमर्रा सहित अधिकांस समान न खरीद पाने से हुई किल्ल्त।
 
बहरहाल जो भी हो लेकिन वाणिज्य विभाग की टीम द्वारा चेकिंग अभियान छापेमारी के दहशत से आज तीसरे दिन भी बंद रही अधिकतर गिन्नी नगर बाजार, गौरा चौकी बाजार सहित अधिकांस में रोड पर स्थित अन्य  दुकानें सुबह से ही बंद रही।
 
खरगूपुर महाराजगंज इटियाथोक सहित क्षेत्र के दर्जनों बाजार आयकर विभाग की छापेमारी के डर से दुकाने रही बंद ।

About The Author: Abhishek Desk