देवा स्वास्थ्य केंद्र में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ 16 दिसंबर को धरना प्रदर्शन                     

स्वतंत्र प्रभात
 
बाराबंकी- जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने स्वास्थ्य केंद्र देवा में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आगामी 16 दिसंबर को धरना प्रदर्शन है संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुरु सहाय निगम को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में 11 सूत्री मांगो में दर्शाया गया है कि अल्ट्रासाउंड नॉर्मल डिलीवरी आयरन इंजेक्शन से लेकर कुत्ता काटने वाले इंजेक्शन लगवाने तक मरीजों से अवैध रूप से पैसा वसूला जाता है यहां तक कि आशा बहुओं का भी दोहन मानदेय देने में जिम्मेदार स्टाफ द्वारा किया जाता है
 
जिस के संबंध में संगठन द्वारा कई बार स्वास्थ्य विभाग के अलावा जिलाधिकारी महोदय से लेकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय तक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है जिसके बाद भी अवैध रूप से वसूली चरम पर है इसी को देखते हुए जन कल्याण एसोसिएशन द्वारा 16 दिसंबर को विशाल धरना प्रदर्शन करने को तैयार हो गया है 11 सूत्री मांगों में संगठन द्वारा भी दर्शाया गया
 
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने से लेकर धरना प्रदर्शन के बाद भी अगर संगठन के किसी भी पदाधिकारी व सदस्य गणों से कोई अनुचित बात हुई तो उसकी सारी जिम्मेदारी अस्पताल की होगी धरना प्रदर्शन के दौरान यदि कोई अप्रिय घटना घटित हुई उसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

About The Author: Abhishek Desk