जीएसटी टीम की छापेमारी की आशंका से तीसरे दिन बंद रही दुकानें

छापेमारी की आशंका से भयभीत रहे व्यापारी ! परेशान रहे ग्राहक

स्वतंत्र प्रभात
 
शिवगढ़,रायबरेली। राज्य कर विभाग टीम की छापेमारी की आशंका से शिवगढ़ क्षेत्र में तीसरे दिन भी अधिकांश दुकानों के सटर में ताला लगा रहा। विदित हो कि मंगलवार को जीएसटी चोरी को लेकर राज्य कर विभाग ने शिवगढ़ कस्बे में स्थित लुकमान कॉस्मेटिक गिफ्ट सेंटर में छापेमारी की थी। 1 घण्टे से अधिक समय तक टीम ने दुकान में रखे सामान का भौतिक सत्यापन करने के साथ ही बिल बाउचरों की गहनता से जांच की थी। जिसकी भनक लगते ही मंगलवार को शिवगढ़ क्षेत्र के ओसाह,गूढ़ा,भवानीगढ़,शिवगढ़,बेड़ारु, बैंती,लाही बार्डर के दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर में ताला लगा दिया था।
 
देर शाम राज्य कर टीम के वापस जाने के बाद गिने-चुने व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोली। वहीं बुधवार को करीब 11 बजे जैसे ही व्यापारियों को भनक लग की शिवगढ़ क्षेत्र में पुनः राज्य कर टीम छापेमारी करने आ रही है,गूढ़ा,भवानीगढ़, शिवगढ़, बैंती, बेड़ारु, ओसाह,लाहीबार्डर के दुकानदारों ने मारे दहशत के अपनी दुकानें बन्द कर दी,बुधवार को भी सारा दिन दुकाने बन्द रही। यही हाल बृहस्पतिवार को भी रहा, बृहस्पतिवार को सिर्फ आंशिक रूप से छोटी दुकानें खुली रही बड़ी दुकानों में ताला लगा रहा।
 
अधिकांश व्यापारी ऐसे थे जो दुकानों में सामान लेने आए ग्राहकों के कहने पर भी मारे दहशत के दुकान खोलकर सामान देने की हिम्मत नहीं जुटा पाए, दुकानें बन्द होने से सामान खरीदने आए ग्राहक दर-दर भटकते रहे। वहीं सहालक में दुकाने बन्द होने से व्यापारी परेशान नजर आए। छोटे व्यापारियों का कहना था कि जब वे बड़े व्यापारियों से सामान लाते हैं तो जीएसटी सहित सामान का पूरा भुगतान करने के बावजूद उन्हें पक्के बिल नहीं दिए जाते हैं। इसके साथ ही जीएसटी के नियम कानून की उन्हें सही जानकारी नही है जिसक चलते उन्हें घबराहट हो रही है। व्यापारियों ने जीएसटी से संबंधित जागरूकता कैंप लगाकर व्यापारियों को जागरूक करने की मांग की है।

About The Author: Abhishek Desk