कवरेज के दौरान पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला

कानूनगो देशराज वर्मा की दबंगई............

स्वतंत्र प्रभात
 
सीतापुर- जनपद के बिसवा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेलवा बसैया में हो रहे गलत तरीके से खेत की पैमाईश की सूचना पत्रकार दीपक गौड़ को मिली जिसके बाद पत्रकार दीपक गौड़ अपनी टीम के साथ मौके का कवरेज करने पहुंचे पत्रकार द्वारा मौके का वीडियो बनाया जा रहा था जिस पर विपक्षी राहुल मिश्रा और अनुपम मिश्रा पुत्र रामनरेश श्यामनाथ पुत्र रामसरन निवासी बेलवा बसहिया ने पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया तथा गंदी गंदी गालियां देते हुए गोली मारने की धमकी दी पीड़ित ने सकरन कोतवाली प्रभारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की। अब देखना यह है
 
कि क्या सकरन कोतवाली प्रभारी मामले का संज्ञान लेकर कोई उचित कार्रवाई करते हैं या यूं ही मामले को दबा दिया जाएगा। आखिर कब तक यूं ही पत्रकारों के साथ होती रहेगी अभद्रता जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि पत्रकार आजादी का चौथा स्तंभ है लेकिन नहीं साहब यहां तो दबंग लोग ही अपनी मनमानी करते है आखिर कब तक यू हो चलती रहेगी दबंगों की दबंगई आखिर दबंगों के पीछे है किसका हाथ। क्या पीड़ित पत्रकार को मिल पाया गया न्याय या यूं ही दबंगों के हौसले रहेंगे बुलंद
 
कानूनगो देशराज वर्मा की दबंगई
 
कानूनगो देशराज वर्मा के द्वारा पिछली तीन बार पैमाइश कराई गई जिसमें हर बार गलतियां हर बार पैसों की बौछार में कानूनगो देश राज वर्मा अपनी मनमानी करते रहते हैं इसी के द्वारा प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी महोदय से प्रार्थना पत्र के माध्यम से कानूनगो कुर्बान अली के नाम पैमाइश का ऑर्डर हुआ था लेकिन देशराज वर्मा अपनी दबंगई से पीछे नहीं हट रहे कानूनगो कुर्बान अली को फाइल ना दे करके कानूनगो देशराज वर्मा बिना आर्डर के पैमाइश करने चले आए जबकि ऑर्डर कानूनगो देशराज वर्मा के नाम नहीं था वह आर्डर कुर्बान अली के नाम था अब यह देखना है कानूनगो देशराज वर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या यूं ही दबा दी जाएगी।
 

About The Author: Abhishek Desk