गड्ढामुक्ति का दावा सिर्फ कागजों तक ही सीमित 

मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने के बाद भी गड्ढा मुक्त नहीं हो सकी सड़क

स्वतंत्र प्रभात
 
मिल्कीपुर अयोध्या। सरकार का सड़कों को गड्ढामुक्त करने का अयोध्या में बेअसर होता दिखाई पड़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने जर्जर व खराब सड़कों को 30 नवंबर तक गड्ढामुक्त करने का समय दिया था, लेकिन मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में कई सड़को पर अभी भी गड्ढे जस के तस बने हुए हैं । जिनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण क्षेत्रों की सड़कें बद से बदतर हो गईं हैं।गोकुला गांव से सथरी विशुनपुर संपर्क मार्ग लगभग डेढ़ किलोमीटर की सड़क  खस्ताहाल  है, जिसकी शिकायत गांव के ही आशुतोष सिंह ने 20 नवंबर को मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया था, लेकिन अभी तक सड़क दुरुस्त नहीं हो पाई है।
 
वहीं दूसरी ओर बड़ी नहर से सुल्तानपुर जनपद को जोड़ने वाली सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिससे आए दिन लोगों को सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है। लोगों का कहना है कि गड्ढामुक्त अभियान के तहत मुख्य मार्गों पर केवल पैचिंग का कार्य करा कर खानापूर्ति की गई है, इसके अलावा अन्य किसी भी संपर्क मार्ग की सड़कों को दुरुस्त नहीं कराया गया है। ग्रामीणों ने सड़कों को जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मिल्कीपुर मुनीष कुमार से जब जानकारी चाही गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए सड़क को दिखवाने की बात कही है।
 

About The Author: Abhishek Desk