जीएसटी विभाग की कार्यवाही से व्यापारियों में दहशत

विधायक मनीष जायसवाल को व्यापारियो ने व्यापारी उत्पीड़न बंद कराने की मांग पत्र सौंपा

जिले भर में जीएसटी के 3035 अधिकारी मार रहे हैं छापा,एक महीना तक चलेगा कार्यवाही

प्रमोद रौनियार, ब्यूरो प्रमुख।

कुशीनगर।जीएसटी के नाम पर अवैध वसूली नहीं रुका तो पूर्वांचल व्यापार मंडल के नेताओ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि हम व्यापारी उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। चाहे इसके लिए आंदोलन करना पड़े उससे पीछे नहीं हटेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। विदित हो कि बीते तीन दिनों से जिलेभर में 3035 की संख्या में दल बल के साथ अधिकारियों द्वारा व्यापारियों के यहां छापा मारने की कार्यवाही की जा रही है, जिससे हर व्यापारी दहशत में जी रहे हैं। आखिर जब व्यापारी टैक्स की भरपाई कर रहा तो फिर छापेमारी की कार्यवाही कर हिटलर शाही क्यों कर रही हैं।

व्यापारियों ने कहा कि यदि जिसकी टैक्स बकाया हो तो विभाग नोटिस जारी करे जिसपर व्यापारी विभागगीय अधिकारियों से संपर्क करेगा और अपनी टैक्स का समाधान करवाएगा। लेकिन ऐसा नहीं कर जीएसटी विभाग के अधिकारी व्यापारी का उत्पीड़न करने के लिए छापेमारी कर व्यापारियों को बेबुनियाद आरोप मढ़ कर बदनाम करने की साजिश रच रही है। तो दुसरे तरफ प्रदेश में आगामी होने जा रहे नगर निकाय चुनाव में भाजपा सरकार को क्षवि को दागदार बनाने की कार्यवाही कर विपक्ष को साथ दे रही हैं।इसी संदर्भ में पूर्वांचल व्यापार मंडल/पडरौना द्वारा पडरौना सदर विधायक मनीष जायसवाल को ज्ञापन सौंपकर अविलंब जीएसटी कार्यवाही रोकवाने की मांग किया गया है। पत्रक मिलने के बाद विधायक ने जीएसटी विभाग को फोन कर व्यापारी समस्या पर बात चीत कर व्यापारी समस्या समाधान का रास्ता निकालने पर प्रस्ताव रखा। ताकि व्यापार बाजार पर आर्थिक मंदी का असर न पड़े।

 

About The Author: Swatantra Prabhat UP