छात्रवृत्ति ना आने को लेकर घेराव कर एडीएम ज्योति गौतम को ज्ञापन सौंपा गया

स्वतंत्र प्रभात
 
बलरामपुर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर द्वारा आज कलेक्ट्रेट में छात्रवृत्ति ना आने को लेकर घेराव कर
एडीएम ज्योति गौतम को ज्ञापन सौंपा गया।छात्र नेता शिवम मिश्र ने बताया एमएलके पीजी कॉलेज प्रशासन तथा जिला समाज कल्याण विभाग ने छात्रों को फुटबॉल बनाकर रख दिया है, एक दूसरे पर आरोप मढ़ते रहते है,इसी क्रम में एमएलके पीजी महाविद्यालय में छात्रवृत्ति पोर्टल कोर्स अपडेट न होने से कई हजार छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं,
 
संबंधित अधिकारी एवं महाविद्यालय प्रशासन से कई बार कहने बाद भी किसी के कान में जूं तक रेंग रहा है।
प्रांत कार्यकारणी सदस्य सर्वेश ने कहा जिले में आई विनाशकारी बाढ़ के कारण फसल पूरी तरीके से तबाह हो गई,चूंकि महाविद्यालय में पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र/ छात्राएं किसान परिवार से आते है और छात्रवृत्ति से ही उनका पठन पाठन सुचारू रूप से चलता है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जे पी पांडे के आश्वासन के बाद छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त किया।
प्रदर्शन करने में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अभिषेक सिंह,जयशंकर,अभिनव,,हिमांशु,शुभम,प्रियांशु आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author: Abhishek Desk