चौरसिया कल्याण समिति की संगठनात्मक बैठक हजारीबाग में हुई संपन्न  

संवाददाता : हजारीबाग

 

चौरसिया कल्याण समिति के तत्वधान में सोमवार को स्थानीय रिंग रोज के सेंट्रल हॉल में एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में चौरसिया समाज के हजारीबाग जिला कमेटी को पुनर्गठित करने पर विचार विमर्श किया गया। वही इस बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष राम दरस चौधरी, प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय चौरसिया, प्रांतीय कार्यालय मंत्री चंद्रभूषण चौरसिया व जमशेदपुर के सक्रिय सदस्य जंगु चौरसिया ने किया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से अध्यक्ष व सचिव के नामों की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए रंजीत कुमार चौरसिया के नाम का प्रस्ताव विकास चौरसिया ने रखा, जिस पर गौतम ने समर्थन किया। कुछ देर बाद मनीष चौरसिया के नामों पर चर्चा होने लगी । जिसके बाद मनीष चौरसिया ने अपना नाम वापस लिया। वही सचिव के लिए परमेश्वर चौरसिया (सेवानिवृत्त शिक्षक) के नामों पर चर्चाएं चलने लगी। जिनके प्रस्तावक तराणी चौरसिया ने रखा। वही रंजीत चौरसिया के नाम का प्रस्ताव देवेंद्र मंडल ने रखा लेकिन अपने निजी कारणों के कारण वे उपस्थित नहीं हो सके। समय जैसे-जैसे बीतते गया वैसे-वैसे मंथने तेज होती चली गई। अंत में प्रमेश्वर चौरसिया का समर्थन लोगों ने सचिव पद के लिए सर्वसम्मति से किया। जिसमें हजारीबाग जिले के सभी प्रखंड वासी कटकमसांडी, बड़कागांव, दारू, विष्णुगढ , कटकमदाग, बरही, चौपारण के चौरसिया समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। मौके पर संरक्षक प्रकाश चंद्र , परशुराम, अजय, अरविंद, सीताराम मोदी, देवेंद्र मंडल उपस्थित रहे। वही विशेष आमंत्रित सदस्यों में उज्जवल चौरसिया, प्रोफ़ेसर सुरेंद्र बरई, विरेन्द्र (रिंग रोज) उपस्थित रहें। बैठक में

निर्विरोध अध्यक्ष रंजीत कुमार चौरसिया ( सर्वोत्तम ), सचिव प्रमेश्वर प्रसाद (सेवानिवृत्त शिक्षक) चुने गए।

About The Author: Swatantra Prabhat UP