पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।1- पत्रकारों को नगर पंचायत चुनाव 2022 में

स्वतंत्र प्रभात
 
संजय द्विवेदी
 
बारा प्रयागराज। बारा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस केदौरान पत्रकार एसोसिएशन प्रयागराज के जिलाध्यक्ष सुभाष शुक्ल ने जिलाधिकारी  को पत्रकार हित मे पांच 
 
 
पुलिस द्वारा पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर 107/116 की कार्रवाई नही की जाय साथ ही समाचार संकलन में थाना स्तर पर सहयोग प्रदान किया जाए।02- क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध क्लीनिक/अस्पताल की जांच कराकर कार्रवाई की जाए ताकि ग्रामीण अस्पताल संचालकों के शोषण से बच सकें।
 
 
03- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी 32 किलोमीटर घूरपुर-प्रतापपुर मार्ग पर बने जानलेवा गढ्ढे का मरम्मती करण कराकर उसे गढ्ढा मुक्त किया जाए।04-  बारा प्रा.स्वास्थ्य केंद्र एक वर्ष से चिकित्सक बिहीन है,
 
जिससे ग्रामीण इलाज के लिए दरबदर भटक रहे हैं,स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की तैनाती कराई जाए।05- घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा बाजार में शाम के समय खनिज लदे बड़े वाहनों के प्रवेश से जाम की समस्या बनी रहती है,जनहित में ऐसे वाहनों में
 
 
रोंक लगाई जाए।इस मौके पर पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पी.सी.पाण्डेय,तहसील अध्यक्ष आशिष मिश्रा, सुमंत भार्गव, मयंक त्रिपाठी,मनोज बिंद, नाइम अहमद सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP