विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर एवं संगोष्ठी का अयोजन

तंबाकू से होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में जानकारी, सेवाए उपलब्ध कराई गईं

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
उन्नाव बांगरमऊ अंतराष्ट्रीय दिवांगजन दिवस के अवसर पर सीएचसी बागरमऊ में एक विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर एवं संगोष्ठी का अयोजन किया गया।संगोष्ठी में मानसिक दिवंगता के कारण, बचाव, एवं उपचार के बारे मे चर्चा हुई।
 
 
शिविर में मानसिक रोगियों के परीक्षण एवम उपचार, मानसिक दिवायंग प्रमाण पत्र, मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की निशुल्क जांच, 
 
 
शिविर में आए 101 मरीजों में 22 मरीज मानसिक रोग से पीड़ित पाए गए, 04 मरीजों को दिवायंग प्रमाण पत्र जारी किया गया, 27 मरीजों का ब्लड प्रेशर/ब्लड शुगर की जांच की गई। सभी को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति एवम तंबाकू से
 
 
होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया तथा मानसिक स्वास्थ्य पुस्तिका व पैम्फलेट प्रदान की गई।शिविर में भाजपा प्रांतीय अध्यक्ष।
 
 
 
सितेश सिंह, बागरमऊ चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुकेश कुमार, डॉक्टर आफताब अहमद डॉक्टर सागर डॉ दिलीप कुमार डॉक्टर राठौड़ सहित समस्त चिकित्सा अधिकारी, मानसिक स्वास्थ्य इकाई, एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के सभी सदस्य मौजूद रहें।

About The Author: Swatantra Prabhat UP