समाधान दिवस पर बारा तहसील पहुंचे जिलाधिकारी, किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए दिए सख्त निर्देश

फूलपुर तहसील समाधान दिवस मे  आए फरियादी मायूस होकर लौटे

 स्वतंत्र प्रभात
 
 
बारा (प्रयागराज) संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज के सामने क्षेत्रीय किसानों एवं आम जनमानस ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान तहसील बारा में अधिकारियों एवं
 
 
राजस्व विभाग की ओर से किए गए कार्यो मे अनियमितता लापरवाही एवं मिलीभगत जैसे आरोपों क़ी संख्या ज्यादा थी। जिलाधिकारी ने सभी को सख्त निर्देश देते हुए शिकायतों का निराकरण कराने का आदेश दिया।
 
 
वही तहसील परिसर में ही किसान धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल के लिए बैठे हुए हैं, मौखिक रूप से मिलकर बताया कि नहरों में अभी तक पानी नहीं आया हुआ है जिससे बुवाई करने में देरी हो रही है। पूरे तहसील में डीएपी खाद का वितरण नहीं हुआ है
 
 
इस वजह से किसान रोजाना सोसाइटी के चक्कर लगा रहे हैं और उन्हें खाली हाथ वापस आना पड़ रहा है। प्रयागराज पावर प्लांट में हो रहे किसानों के शोषण एवं कुछ दिनों पहले एक कर्मचारी द्वारा आग लगाकर जान देने के मामले को भी
 
 
 
जिलाधिकारी के सम्मुख रखा गया। सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द नहरों में पानी छोड़ा जाए और किसानों एवं मजदूरों को हो रही समस्याओं से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए।
 
 
 
 
फूलपुर तहसील में लगने वाले समाधान दिवस मे सुबह से अपनी समास्याओं को लेकर लोग प्रार्थना पत्र लेकर खड़े नजर आए परन्तु उक्त तहसील समाधान दिवस मे आने वाले फरियादीयो को मायूसी का सामना करना पड़ा क्योंकि मिली जानकारी के
 
 
अनुसार उपजिलाधिकारी फूलपुर व तहसीलदार फूलपुर उक्त समाधान दिवस मे मौजूद नहीं रहे । समाधान दिवस नयाब तहसीलदार के भरोसे ही चलता रहा वो अन्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे समाचार लिखे जाने तक पता करने पर 
 
 
तहसीलदार फूलपुर अपने काम को बता कर शहर कि ओर चले गए । समाधान दिवस मे आए कुछ फरियादीयो से जानकारी करनी चाही तो उन्होंने बताया कि हम सब बहुत उम्मीद लेकर अपने समास्याओं के समाधान के लिए आए थे लेकिन बड़े
 
 
अधिकारियों के गैर मौजूदगी में हम सब अपने घर जा रहे हैं। सरकार द्वारा आयोजित आम नागरिकों के समास्याओं के समाधान हेतु लगने वाले तहसील समाधान दिवस मे यदि ऐसी स्थिति रही तो लोगो को समस्याओं का समाधान व न्याय कैसे मिलेगा
 
 
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP